मुज़फ्फरनगर। मुजफ्फरनगर में जीएसटी विभाग की एक और बड़ी कार्यवाही सामने आई है। जीएसटी विभाग की टीम ने ई-रिक्शा निर्माता कंपनी पर छापेमारी कर करोड़ों की टैक्स चोरी पकड़ी है। बताया जा रहा है कि जीएसटी विभाग की टीम ने शामली रोड स्थित कंपनी पर दोपहर बाद छापा मारकर जाँच शुरू कर दी थी, जो आज सुबह तक चलती रही। ई-रिक्शा कंपनी के आफिस में स्टेट जीएसटी की एसआईबी टीम को स्टॉक में भारी गड़बड़ी मिली है। जांच में लगभग एक करोड़ मूल्य का स्टॉक कम मिला है, जिस पर जीएसटी विभाग के अधिकारियों ने 21 लाख रुपए मौक़े पर जमा कराए हैं। एस आई बी जॉइंट कमिश्नर ज्योति स्वरूप शुक्ला के नेतृत्व में मुजफ्फरनगर में टैक्स चोरों पर ताबड़तोड़ कार्यवाही जारी है, जिससे हड़कंप मचा हुआ है।
Home उत्तर प्रदेश मुज़फ्फरनगर मुजफ्फरनगर में ई-रिक्शा निर्माता कंपनी के आफिस पर जीएसटी विभाग का छापा,...