बॉलीवुड अभिनेता अभिषेक बच्चन आज अपना 47वां जन्मदिन मना रहे हैं। 5 फरवरी 1976 को अभिषेक बच्चन का जन्म अमिताभ बच्चन- जया बच्चन के घर हुआ था। अक्सर फैन्स के दिलों में स्टार किड्स को लेकर कई सवाल होते हैं, ऐसे में अभिषेक बच्चन से एक फैन ने पूछा था कि क्या अमिताभ बच्चन का बेटा होने के बाद बावजूद उनकी स्कूल में पिटाई हुई थी? जिसका उन्होंने जवाब दिया था। वहीं शाहरुख खान भी अभिषेक बच्चन के साथ उस वक्त मौजूद थे।

दरअसल द कपिल शर्मा शो में अक्सर सेलेब्स अपनी फिल्में-सीरीज को प्रमोट करने के लिए जाते हैं। ऐसे में एक एपिसोड में शाहरुख खान और अभिषेक बच्चन पहुंचे थे। उस वक्त ऑडियंस से एक महिला ने अभिषेक से पूछा था ,’आप तो अमिताभ बच्चन के बेटे हैं, तो स्कूल में आपको खूब इज्जत मिलती होगी… कभी पिटे थे आप? इसके जवाब में शाहरुख खान ने भी अभिषेक बच्चन का साथ दिया था।

इस सवाल के जवाब में अभिषेक बच्चन ने कहा था, ‘मैं स्कूल में रोज मार खाता था मैम।’ इसके बाद अपनी लंबाई की ओर इशारा करते हुए आगे कहते हैं- ‘मुझे रिस्पेक्ट बिलकुल नहीं करते थे, इसलिए ये हाल है।’ इसके बाद शाहरुख खान मजाकिया अंदाज में आगे कहते हैं- ‘इस पर भी क्या होता है कि एक्टर का लड़का हो न, तो कभी क्या हुआ कि अमित जी की पिक्चर नहीं पसंद आई तो पिटाई कर दी।’ ये सुनकर सब हंस पड़ते हैं।

अभिषेक आगे कहते हैं, ‘उस पर भी पिटाई और कि टिकट ब्लैक में खरीदी थी वो भी घटिया पिक्चर की।’ शाहरुख खान आगे कहते हैं, ‘मेरा बेटा तो जब मार खाकर आता है तो कहता है- पापा फ्लॉप हो गई थी क्या आपकी पिक्चर।’ शाहरुख खान की ये बात सुनकर हर कोई जोर जोर से हंसने लगता है। बता दें कि शाहरुख खान और अभिषेक बच्चन, फिल्म हैप्पी न्यू ईयर को प्रमोट करने कपिल शर्मा के शो पर गए थे।