नई दिल्ली। हिंदी सिनेमा के भाईजान यानी सलमान खान के स्टारडम के चर्चे जगजाहिर हैं। अपनी सादगी को लेकर भी टाइगर 3 कलाकार अक्सर सुर्खियों में बने रहते हैं। खासतौर पर अपने केजुएल पहनावे की वजह से सलमान का नाम लाइमलाइट बटोरता है।
इस बार भी ही ऐसा कुछ हुआ है, क्योंकि सोशल मीडिया पर सलमान खान की एक लेटेस्ट तस्वीर तेजी से वायरल हो रही है। जिसमें वह फटी हुई टी-शर्ट पहने हुए दिखाई दे रहे हैं। दबंग खान के इस अंदाज को देखकर अब उनकी सिंपलसिटी की जमकर प्रशंसा की जा रही है।
कुछ दिन पहले सलमान खान और उनके पिता सलीम खान की एक तस्वीर सामने आई। जिसे भाजपा विधायक आशीष शेलार ने शेयर किया। इस फोटो में अब गौर करने वाली बात सामने आई है। इंस्टेंट बॉलीवुड ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर इसी तरफ को अपलोड किया है।
जिसमें आप देख सकते हैं कि सलमान खान ने जो ग्रे कलर की टी शर्ट पहनी हुई है, वह फटी हुई और उसमें एक छेद हो रहा है। बॉलीवुड के सबसे सफल कलाकार होने के बावजूद इस अंदाज में भाईजान को देखकर फैंस उनकी जमकर तारीफ कर रहे हैं।
मालूम हो कि सलमान खान की ये फोटो उनके घर की है, जहां आशीष शेलार ने उनसे मुलाकात की है। ये पहला मौका नहीं है, जब इसी तरह की तस्वीरों को लेकर सलमान चर्चा में हैं, इससे पहले वह फटे जूते के साथ भी स्पॉट हो चुके हैं।
सलमान खान की इस फोटो को देखने के बाद फैंस तरह के रिएक्शंस दे रहे हैं। एक यूजर ने लिखा है- भाईजान करें तो सिंपलसिटी और गरीब आदमी करे तो कंजूस।
दूसरे यूजर ने कहा है- करोड़ों की सिंपलसिटी। तो वहीं एक अन्य यूजर का मानना- अरे सलमान भाई बड़े सिंपल आदमी हैं और उनकी दिल भी काफी सिंपल हैं। इस तरह से तमाम प्रशंसक अपनी राय रख रहे हैं।