
चंडीगढ़: धनास निवासी व्यक्ति को दुष्कर्म के केस में फंसाने की धमकी देकर एक लाख रुपये रिश्वत मांगने के आरोप में सीबीआइ ने असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर और हेड कांस्टेबल को गिरफ्तार किया है।
आरोपित एएसआइ रविंदर कुमार को सेक्टर-24 चौकी और हेड कांस्टेबल रणदीप सिंह राणा को उसके सेक्टर-23 स्थित घर से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तारी के दौरान रणदीप राणा की बेटी ने सीबीआइ कर्मी पर दुर्व्यवहार करने और थप्पड़ मारने का आरोप लगाया है।
मामले में उसकी ओर से सीबीआइ के कर्मी के खिलाफ सेक्टर-17 थाने में लिखित शिकायत दी गई है। सीबीआइ टीम ने दोनों आरोपितों को बुधवार को जिला अदालत में पेश किया। कोर्ट ने दोनों को दो दिन के रिमांड पर भेज दिया है। सीबीआइ अभी तक आरोपित से रिश्वत की रकम बरामद नहीं कर पाई है।
सीबीआइ के अनुसार दोनों आरोपित एएसआइ रविंदर कुमार और हेड कांस्टेबल रणदीप राणा सेक्टर-24 पुलिस चौकी में तैनात हैं। शिकायतकर्ता रंजीत सिंह ने बताया कि रणदीप राणा उसका किरायेदार रहा है। उसने एक दिन काल कर कहा कि उसके खिलाफ एक महिला ने दुष्कर्म की शिकायत दी है। मामले में एफआइआर दर्ज न करने और उसे बचाने के एवज में उसने 20 हजार रुपये की मांग की थी। इसके बाद 10 मार्च को आरोपित ने धनास में जाकर शिकायतकर्ता से 10 हजार रुपये ले लिए थे।
शिकायतकर्ता ने बताया कि बाद में आरोपित हेड कांस्टेबल ने उसे वाट्सएप काल कर रिश्वत के रूप में एक लाख रुपये की मांग की। इसके बाद दो किश्तों में 50-50 हजार रुपये देने का सौदा तय हुआ। इस बीच शिकायतकर्ता ने 21 मार्च को मामले की शिकायत सीबीआइ के सेक्टर-30 स्थित दफ्तर में दे दी।
आरोपित हेड कांस्टेबल रणदीप राणा की बेटी ने पुलिस को शिकायत देकर आरोप लगाया है कि घर में घुसकर गिरफ्तारी के दौरान सीबीआइ कर्मी ने उसे थप्पड़ मारकर सोफे पर धक्का दे दिया। उसके टी-शर्ट भी फाड़ दिए और बाल भी खींचे। सीबीआइ शाम सात बजे उसके घर पर आई थी। इस दौरान सीबीआइ की टीम में कोई महिलाकर्मी शामिल नहीं थी। उसे बाद में बुलाया गया। वहीं, रणदीप राणा की पत्नी ममता राणा ने सीबीआइ कर्मियों पर बच्चों के साथ मारपीट का आरोप लगाया है। आरोप है कि जबरन परिवार के सभी फोन जब्त कर लिए गए।
धमाकेदार ख़बरें
