मेरठ । मेरठ के भामौरी गांव बुधवार को क्षत्रिय समाज की पंचायत की गई। अब इस पंचायत में भाजपा का समर्थन करने का एलान किया गया है। हालांकि, मंगलवार को ठाकुर चौबीसी की खेड़ा गांव में महापंचायत हुई थी, जिसमें भाजपा का पूर्ण बहिष्कार करने का एलान किया गया था।

भाजपा के विरोध में क्षत्रिय समाज पिछले एक महीने से पंचायत आयोजित करते हुए लोकसभा चुनाव में वोट ना करने के लिए आह्वान कर रहा है। वहीं, मंगलवार को खेड़ा में हुई महापंचायत में भाजपा का पूर्ण बहिष्कार करने का एलान किया गया। लेकिन, ठाकुर चौबीसी के गांव भामौरी में बुधवार को एक पंचायत का आयोजन किया गया। इस पंचायत में भाजपा का समर्थन करने का एलान करते हुए एकजुट होने का संदेश दिया गया है।
ठाकुर चौबीसी के गांवों के लोग भाजपा के विरोध में लगातार बैठकें और पंचायतें कर रहे हैं। ऐसे में क्षत्रिय समाज के गणमान्य लोगों ने विचार-विमर्श के बाद गांव भामौरी में पंचायत का आयोजन किया। जिसमें आपसी चर्चा के बाद क्षत्रिय समाज के लोगों ने भाजपा का समर्थन करने पर सहमति जताई।

इस दौरान पूर्व जिला पंचायत सदस्य ठाकुर आनंद सिंह ने कहा कि क्षत्रिय समाज ने हमेशा राष्ट्र को सर्वोपरि रखा है और इसीलिए जातिवाद की राजनीति के नाम पर बिखराव हो रहा है। अखंडता को नुकासन पहुंच सकता है। इसीलिए व्यक्तिगत मतभेद खत्म करते हुए देश की अखंडता के लिए एकजुट होकर मतदान करने का काम करेंगे।

वहीं, क्षेत्र के लोगों ने समाज के नेतृत्व को लेकर सवाल किए तो क्षेत्र के गणमान्य लोगों ने चुनाव पर चर्चा की। ठाकुर प्रीतीश कुमार ने कहा कि समाज को जाति के नाम पर बांटना ठीक नहीं है। काफी देर हुई चर्चा के बाद क्षेत्र के विभिन्न गांवों से आए गणमान्य लोगों ने अपने विचार रखे। जिसके बाद पंचायत में तय किया गया कि चुनाव में भाजपा को समर्थन करने का काम करेंगे।