मुजफ्फरनगर। इलाहाबास गांव में बीते बुधवार शाम हमलावरों ने घर पर जाकर महिला व युवक पर जानलेवा हमला करते हुए गोली मारकर घायल कर दिया था। घटना को लेकर गाँव में तनाव बना हुआ है, जिसे लेकर गाँव में पुलिस तैनात है। पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

भोपा थाना क्षेत्र के गांव इलाहाबास निवासी अमित कुमार ने पंचायत चुनाव की रंजिश के चलते गांव के ही जॉनी, प्रवेश, मोनू व ऋषिपाल के खिलाफ उसकी माता सुदेश देवी पत्नी सतपाल व चचेरे भाई विक्की पुत्र विक्रम को गोली मारकर घायल करने का मुकदमा दर्ज कराया था। घायलों का मेरठ के अस्पताल में उपचार जारी है। घटना को लेकर गांव में तनाव के चलते पुलिस को तैनात किया गया है। थाना प्रभारी निरीक्षक सुशील कुमार सैनी ने बताया कि चार आरोपियों के विरूद्ध मुकदमा पंजीकृत करते हुए टीम गठित की गई थी। निरीक्षक रामबीर सिंह, एसएसआई सत्यनारायण दहिया, एसआई ललित कुमार, है.कां. अनुज व कां. विमल ने शनिवार को मुखबिर की सूचना पर जोनी उर्फ जोनित व प्रवेश को ग्राम इलाहाबास गौशाला के सामने से गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश कर जेल भेजा गया है। अभियुक्त जोनी उर्फ जोनित से घटना में प्रयुक्त एक पिस्टल 32 बोर, दो जिन्दा कारतूस बरामद किये गये हैं।