बागपत।  बालैनी के मवीकलां गांव में खाद बीज विक्रेता और उसके साथी पर गांव के ही पिता पुत्र समेत चार लोगों ने बलकटी और लाठी डंडों से हमला कर दिया। जिसमें खाद बीज विक्रेता और उसका दोस्त घायल हो गए। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। मवीकलां गांव में रहने वाले हवा सिंह ने बताया कि वह अपनी खाद बीज की दुकान पर बैठा हुआ था। तभी गांव का ही सागर और प्रशांत आए और उसे धमकी देकर चले गए।

इसके थोड़ी देर बाद सागर अपने पिता संजीव कुमार, प्रशांत और परम के साथ लाठी डंडे और बलकटी लेकर आया और उस पर हमला कर दिया। जिसमें हवा सिंह और उसका दोस्त अजय घायल हो गया। इस मामले में थाना प्रभारी साक्षी सिंह ने बताया कि चारों हमलावरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आरोपी प्रशांत को गिरफ्तार कर बलकटी बरामद की गई। गिरफ्तार आरोपी को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया।