मेरठ. पूरी तरह से शुष्क मौसम, वाहनों से निकलते धुएं और सड़कों पर उड़ती धूल से हापुड़ और मेरठ, देश में सर्वाधिक प्रदूषित रहे। एयर क्वालिटी इंडेक्स (एक्यूआई) 379 के साथ हापुड़ देश के 154 शहरों में सबसे प्रदूषित रहा। मेरठ में एक्यूआई 350 रही। मेरठ प्रदूषित शहरों में दूसरे नंबर पर रहा।
देश के टॉप-थ्री प्रदूषित शहरों में तीनों ही मेरठ-सहारनपुर मंडल से हैं। मेरठ में जून के शुरुआती 11 दिनों में औसत एक्यूआई 250 रहा, जो खराब श्रेणी में है। इन 11 दिनों में मेरठ में सांस लेने को साफ हवा नसीब नहीं हुई।
देश के सर्वाधिक प्रदूषित शहर
शहर एक्यूआई
- हापुड़ 379
- मेरठ 350
- मुजफ्फरनगर 336
कैथल 332 - पानीपत 324
- बिहारशरीफ 320
- गाजियाबाद 313
- ग्रेटर नोएडा 303
इसलिए घुट रही सांस
-मौसम पूरी तरह से शुष्क होना।
– हवा की रफ्तार 8-10 किमी प्रतिघंटा।
-वाहनों से निकला धुआं, निर्माण कार्य।
बिन बारिश राहत नहीं
आसमान में छाए धूल के गुबार से केवल बारिश से राहत संभव। 15-16 जून को दिल्ली-एनसीआर और वेस्ट यूपी में अच्छी बारिश के आसार। इससे धूल साफ हो जाएगी। एक्यूआई में सुधार होगा।