मुज़फ्फरनगर : मुजफ्फरनगर के सिसौली गांव पहुंचे आप के सांसद संजय सिंह ने चौधरी नरेश टिकैत से मुलाकात की। इस दौरान देश की वर्तमान स्थिति और किसानों के मुद्दों पर चर्चा हुई।

मुजफ्फरनगर में सिसौली गांव पहुंचे आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने भाकियू अध्यक्ष चौधरी नरेश टिकैत से मुलाकात की। इस दौरान देश की वर्तमान स्थिति और किसानों के मुद्दों पर चर्चा की गई।

सोमवार को सांसद संजय सिंह का सिसौली जाते हुए आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने जगह-जगह स्वागत किया। देर रात वह कस्बे की पट्टी चौधरान स्थित भाकियू अध्यक्ष के आवास पर पहुंचे। यहां पर भाकियू और आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता मौजूद रहे। काफी देर तक देश की वर्तमान स्थिति पर बातचीत की गई।