मुज़फ्फरनगर : सोमवार को जानसठ रोड पर बस की साइड लगने से बाइक सवार तीन युवक घायल हो गएं। घटना में घायल हुए युवकों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना की तहरीर पुलिस में दी गई है। इस्लामनगर भूड निवासी असद खान सोमवार को अपने भाई अहसान व दोस्त रिजवान के साथ बाइक से जानसठ रिश्तेदारी में गया था।
शाम को घर वापस लौटते समय भलवा नदी के पास पहुंचे तो आगे चल रही बस को असद खान ने ओवर टेक करने का प्रयास किया। इसी दौरान सामने से कार को देखकर बाइक सवार का संतुलन बिगड गया। संतुलन बिगडते ही बस की साइड लगने से बाइक सवार सड़क पर गिरकर घायल हो गए। घटना के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। लोगों ने घायल को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है। घटना की सूचना पुलिस को दी गई है।