
मुजफ्फरनगर। बिजली विभाग के कर्मचारियों की हडताल के कारण जनपद तथा शहर में बिजली तथा पानी की आपूर्ति की स्थिति चरमरा गई है। कई-कईं घंटो से बिजली न आने से परेशान लोगां के सब्र का पैमाना भी छलकने लगा है। देर शाम रुडकी रोड पर उत्तेजित लोगों ने हंगामा करते हुए जाम लगा दिया, जिसके बाद पुलिस को लाठियां घुमाकर हालात संभालने पडे।
बिजली विभाग के कर्मचारियों की हडताल ने पूरे जनपद में बिजली की आपूर्ति की व्यवस्था बिगाड दी है। हालात ये है कि कईं क्षेत्रों में कईं-कईं घंटो से बिजली नहीं आई है, जिसके कारण पानी की आपूर्ति भी ठप्प हो गई है।
पानी को लेकर त्राहि त्राहि मची हुई है। शहर के विभिन्न मोहल्लों के लोग पानी की बूंद बूंद को तरस गए है। नगर पालिका ने करीब 12 नलकूपों पर जनरेटर से पानी की सप्लाई देने की व्यवस्था की है। वहीं जहां पर बिजली सप्लाई आ रही है वहां पर 24 घंटे नलकूप चलाने के निर्देश ईओ के द्वारा जलकल विभाग को दिए गए है।
अन्य नलकूपों पर नगर पालिका किराय पर जनरेटर लगाने की व्यवस्था में जुटी हुई है। इसके अलावा नगर पालिका ने पानी के करीब आठ टैंकर भरकर तैयार कर लिए है।
शहरी क्षेत्र में पेयजलापूर्ति करने के लिए नगर पालिका के करीब 66 नलकूप है। इन्ही नलकूपों से शहर के विभिन्न मोहल्लों में पानी की सप्लाई होती है। पावर कारपोरेशन के अधिकारी और कर्मचारियों की हडताल के कारण बिजली सप्लाई प्रभावित बनी हुई है।
शहर के 15 से अधिक नलकूपों को बिजली नहीं मिल पायी है। जिस कारण आधे शहर में पानी का संकट खडा हो गया है। डीएम ने नगर पालिका ईओ को पेयजलापूर्ति दुरूस्त कराने के निर्देश दिए है। उधर मोहल्लेवासी बिन पानी के परेशान हो गए है। मोहल्लों में पानी को लेकर त्राहि त्राहि मची हुई है।
नगर पालिका के जलकल विभाग ने द्वारिकापुरी के दो नलकूप, कम्पनी बाग, प्रमेपुरी गांधी पार्क, सरवट पीर, गांधी वाटिका, रूडकी चुंगी, मल्हूपुरा, फ्रेंडर्स कालोनी, आदर्श कालोनी, पीडब्ल्यूडी गैस्ट हाउस के पास आदि नलकूपों पर जनरेटर की व्यवस्था की है। इन सभी नलकूपों पर जनरेटर से पानी की सप्लाई की जा रही है।
उधर, बिजली पानी की किल्लत से परेशान लोगों ने आज देर शाम रुडकी रोड पर हंगामा करते हुए जाम लगा दिया। उत्तेजित लोग सडक पर ही बैठ गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने लाठियां घुमाते हुए लोगां को मौके से हटाया। नीचे क्लिक कर देखें वीडियो
मुजफ्फरनगर में बिजली की किल्लत से परेशान लोगों का हंगामा, लगाया जाम, पुलिस ने घुमाया लट्ठ, जानें ताजा हालात, देखें वीडियो #muzaffarnagar #electricity #बिजली pic.twitter.com/ds3s4s7aYd
— ASB NEWS INDIA (@asbnewsindia) March 18, 2023
धमाकेदार ख़बरें
