
मुजफ्फरनगर। नई मंडी कोतवाली व शहर कोतवाली पुलिस ने मादक पदार्थ के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों से भारी मात्रा में नशे की गोलियां व डोडा पोस्त बरामद किया है। पुलिस ने पूछताछ के बाद दोनों आरोपियों का चालान कर दिया है।
नई मंडी कोतवाली पुलिस ने शुक्रवार को चैकिंग के दौरान पंचैडा पुलिया से एक तस्कर सुरेन्द्र सिंह निवासी बचन सिंह कालोनी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी अपनी कार मंे डोडा पोस्त छिपाकर ले जा रहा था। पुलिस ने कार से 20 किलोग्राम डोडा पोस्त बरामद किया है। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह डोडा पोस्त को आसपास के क्षेत्र में सप्लाई कर रहा था। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ लिखापढी कर चालान कर दिया है। इसके अलावा शहर कोतवाली पुलिस ने चैकिंग के दौरान आरोपी नवाब निवासी करीमनगर को नशे की गोलियों के साथ गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी ने पूछताछ में बताया कि वह मेरठ से सस्ते दामों पर नशे की गोलियां खरीद कर लाता है। उसके बाद शहर में नशे की गोलियों को सप्लाई करता है। पुलिस ने आरोपी का चालान कर दिया है।
धमाकेदार ख़बरें
