संभल।  असमोली थाना क्षेत्र के गांव मुबारकपुर पुलिया पर गुरुवार को टैंपों से गिरकर घायल हो गया। चिकित्सक ने किशोर को मृत घोषित कर दिया। परिजनों ने कार्रवाई से इंनकार कर दिया। किशोर की मौत से परिवार में कोहराम मचा है। थाना क्षेत्र के गांव मालपुर मिलक निवासी मोमीन का 13 वर्षीय बेटा अमान गुरुवार की दोपहर टैंपो में सवार होकर अपनी बहन को टांडा कोठी छोड़ने जा रहा था।

जैसे ही मुबारकपुर बंद गांव की पुलिया पर पहुंचा तो अचानक से अमान सड़क पर गिर गया। इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। आनन-फानन में घायल को उपचार के लिए निजी चिकित्सक के पास ले गए। जहां चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। परिजनों ने कार्रवाई से इंनकार करते हुए घर ले गए। किशोर की मौत से परिवार में कोहराम मच गया।