शामली। एआरटीओ कार्यालय के बाहर डेरा डालने वाले दलालों पर मंगलवार को विभागीय अधिकारियों का डंडा चला। मंगलवार को कुछ दलाल एआरटीओ कार्यालय के अंदर हस्तक्षेप करते नजर आए। सूचना पर मौके पर पहुंचे एआरटीओ ने दलालों को पकड़वाने के लिए निरीक्षण किया, मगर दलाल दुकानों को बंद कर फरार हो गए। एआरटीओ ने मिलीभगत करने वाले कर्मचारियों को भी कार्रवाई की चेतावनी दी है। कहा कि दलालों का प्रवेश कार्यालय के अंदर नहीं होने दिया जाएगा।

एआरटीओ ने कहा कि लाइसेंस बनवाने की प्रक्रिया अब पूरी तरह से ऑनलाइन है। कोई भी आवेदक दलाल या फिर अन्य के बहकावे में नहीं आए। ऑनलाइन लाइसेंस के लिए आवेदन कर सकते हैं। इसके अलावा कार्यालय में आकर भी आवेदन कर सकते हैं।