
नई दिल्ली। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार आज 31 मार्च 2023, शुक्रवार को बुध गोचर कर रहे हैं. बुध गोचर करके मेष राशि में प्रवेश कर रहे हैं. जबकि कोई ग्रह अपनी चाल बदलता है या राशि परिवर्तन करता है तो सभी लोगों के जीवन में उससे जुड़े क्षेत्रों पर असर पड़ता है. बुध का गोचर धन, व्यापार, बुद्धि, तर्क, संवाद पर असर डालेगा. बुध का मेष राशि में प्रवेश 12 राशि पर असर डालेगा. बुध ग्रह आज 31 मार्च 2023 की दोपहर 2 बजकर 44 मिनट पर गोचर करेंगे. जानिए किन राशि वालों के लिए बुध गोचर अच्छा है.
मिथुन राशि : बुध गोचर मिथुन राशि वालों के लिए बहुत शुभ रहेगा. इन जातकों को व्यापार में तगड़ा लाभ होगा. नौकरी में सफलता मिल सकती है. प्रमोशन मिल सकता है. आय बढ़ सकती है. धन आने के नए रास्ते बनेंगे.
कर्क राशि : बुध का राशि परिवर्तन कर्क राशि वालों के जीवन में सुनहरे दिन शुरू करेगा. इन जातकों को मेहनत का पूरा फल मिलने लगेगा. विदेश यात्रा पर जा सकते हैं. करियर में आगे बढ़ेंगे. नौकरी में हों या व्यापार में तरक्की मिलेगी.
सिंह राशि : बुध का मेष राशि में प्रवेश सिंह राशि वालों को बहुत लाभ देगा. इन जातकों को करियर में लाभ होगा. आय बढ़ेगी. सैलरी बढ़ सकती है. आर्थिक स्थिति मजबूत होगी. व्यापार में भी मुनाफा बढ़ेगा. बड़ा ऑर्डर मिल सकता है. स्टूडेंट्स के लिए यह समय अच्छा है.
मकर राशि : बुध का राशि परिर्वतन मकर राशि वालों को बड़ा लाभ देगा. नौकरी में तरककी मिल सकती है. प्रमोशन मिल सकता है. सैलरी बढ़ सकती है. व्यापार करने वालों के लिए यह समय विशेष तौर पर अच्छा रहेगा. पारिवारिक रिश्ते बेहतर होंगे.
धमाकेदार ख़बरें
