मुज़फ्फरनगर।  ककरौली क्षेत्र के गांव जटवाड़ा में बुधवार की रात में मुन्तयाज के पुत्र शान मोहम्मद की शादी के समारोह के अवसर पर घर में डीजे पर युवक डांस कर रहे थे। मुन्तयाज के कच्चे मकान की छत और छज्जे पर चढ़कर पड़ोसी, रिश्तेदार, महिलाएं और बच्चे डांस देख रहे थे। छत पर अधिक लोगों की भीड़ हो जाने और अत्यधिक वजन के कारण छत व छज्जे की सिल्लियां टूट गयी और कमरे की छत और छज्जा भरभराकर गिर गया। मलबे में महिलाओं व बच्चों सहित कई लोग दब गए। चीख पुकार सुनकर ग्रामीण मौके पर दौड़े।

तब मलबे में दबे सभी लोगों को बाहर निकाला। मलबे में दबने से मुन्तयाज के रिश्तेदार मेरठ के इंचौली निवासी सोनू, जटवाड़ा निवासी शफाकत पुत्र मौसम, जटवाड़ा निवासी शलाउद्दीन, उसकी पत्नी गुलस्ताना, दो साल की पुत्री हुमेरा सहित कई लोग घायल हो गए। उन्हें रात में ही एम्बुलेंस की मदद से जानसठ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। सोनू व शफाकत को जिला अस्पताल रेफर कर दिया था। ग्रामीणों ने शासन व प्रशासन से पीड़ित परिवार को आर्थिक मदद दिलाने की मांग की है।

तहसीलदार राधेश्याम गौड़ ने बताया कि बृहस्पतिवार को गांव में जांच पड़ताल के लिए हल्का लेखपाल को भेजा गया। आर्थिक मदद दिलाने का प्रयास किया जा रहा है।