नई दिल्ली। वीडियो बनाने के लिए क्या लोग क्या-क्या नहीं करते हैं. लोग स्टंट दिखाते हैं, गाना गाते हैं और लोगों को बेवकूफ बनाते हैं. लेकिन एक लड़के ने तो कमाल कर दिया है. इस लड़के ने एक ऐसी शादी रचा ली, जो सच नहीं थी लेकिन उसकी मां को सच लगी है. यह सब तब हुआ है जब यह लड़का अपने घर एक रूसी लड़की लेकर पहुंच गया और अपनी मां से कहने लगा कि यह लड़की आपकी बहू है. वह शादी करके लाया है.

दरअसल, यह घटना अनमोल वर्मा नाम यूट्यूबर से जुड़ी हुई है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस लड़के का नाम अनमोल वर्मा है और यह एक यूट्यूबर है. वह अपने चैनल पर आए दिन नए-नए वीडियो बनाता रहता है. उसको यह आइडिया आया और उसने अलोना नामक एक रूसी लड़की को अपनी दुल्हन बना ली और घर लेकर पहुंच गया. जब उसकी मां दरवाजा खोलने आई तो कमाल हो गया.

हुआ यह कि वह अपनी मां के सामने ही उसकी मांग में सिंदूर भरने लगा और फेरे लेने लगा. उसने यह भी बताया कि लड़की उसकी बहू और वह शादी करके आया है. इसे देखते ही लड़के की मां बुरी तरह भड़क गई और लड़की से कहने लगी कि यह तुम को बेवकूफ बना रहा है. शादी ऐसे नहीं होती है. इसके बाद लड़के के ऊपर भड़क गई और बोलने लगी कि तमाशा मत करो.

आखिर में लड़के की मां को बताया गया कि यह सब वास्तव में फेक है और सिर्फ मजे लेने के लिए वीडियो बनाया गया है. बाद में लड़के की मां ने लड़की से बातचीत की. असल में यह वीडियो एक प्रैंक वीडियो था जो लड़के ने अपनी मां को हंसाने के लिए बनाया था. रूसी लड़की उसकी दोस्त है और वह दोनों यूट्यूब पर हैं. फिलहाल लड़के का यह वीडियो उसके यूट्यूब चैनल पर पोस्ट किया गया है और वायरल हुआ है.