शामली : शामली में विद्युत कनेक्शन काटने गई टीम के साथ धक्का-मुक्की कर मोबाइल तोड़ दिए गए। ग्रामीणों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। बताया गया कि बुटराड़ी में बकाया बिल जमा न होने पर टीम कनेक्शन काटने गई थी।

शामली जनपद के गांव बुटराड़ी में बकाया बिल जमा न होने पर विद्युत कनेक्शन काटने गई विद्युत टीम के साथ ग्रामीण ने अपने साथियों के साथ मिलकर गाली-गलौज कर धक्का- मुक्की करने, विभागीय कार्य में बाधा डालने और दो मोबाइल तोड़ दिए। विद्य़ुत टीम ने मौके से भागकर जान बचाई। इस मामले में अवर अभियंता की तहरीर पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

शहर कोतवाली क्षेत्र के गांव बुटराड़ी विद्युत उपकेंद्र के अवर अभियंता अशोक कुमार ने शहर कोतवाली में तहरीर देकर बताया कि शुक्रवार को वे टीजी टू राकेश कुमार व सोनू, संजीव, प्रहलाद, दीपक लाइनमैन आदि टीम के साथ गांव बुटराड़ी में विद्युत बिल बकाये पर संयोजन विच्छेदन का कार्य करा रहे थे। जब वे योगेंद्र उर्फ नकली के परिसर पर स्वीकृत संयोजन पर विद्युत बकाया 9433 रुपये का संयोजन विच्छेदन किया गया।

आरोप है कि उसी दौरान योगेंद्र उर्फ नकली ने टीम को रोककर गाली गलौच व धक्का मुक्की करना शुरू कर दी और वहां लोगों की भीड़ इकट्ठा कर ली। इस दौरान वहां अफरा तफरी का माहौल बन गया।

अवर अभियंता का कहना है कि उन्होंने मौके की वीडियो बनाने की कोशिश की तो योगेंद्र व उसके साथियों ने उसका व राकेश का फोन छीन लिया और धरती पर देकर मारा, जिससे दोनों के फोन भी टूट गए। इसके बाद उन्होंने व उनकी टीम ने भागकर जान बचाई। कोतवाली प्रभारी समयपाल अत्री ने बताया कि अवर अभियंता की तहरीर पर आरोपी के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कर ल गई है।