बागपत। जनपद में दिल्ली सहारनपुर हाईवे पर खेड़की गांव के पास बुधवार की सुबह कैंटर ने श्रद्धालुओं की ई रिक्शा में टक्कर मार दी। जिससे ई रिक्शा हाइवे पर पलट गई। जिसमें ई-रिक्शा में सवार दो बच्चों की मौत हो गई, जबकि चालक समेत चार श्रद्धालु घायल हो गए। जिनका जिला अस्पताल में उपचार कराया गया। अलावलपुर गांव के रहने वाले मनीष ने बताया कि उसके परिवार की ज्योति, राजेश, सीमा बुधवार की सुबह अपने बेटे एडविक (3) और सात्विक (1) गांव के ही इंद्रपाल को ई रिक्शा में सवार होकर सरूरपुरकलां गांव में माता पूजने जा रही थी।
बताया कि दिल्ली सहारनपुर हाइवे पर जैसे ही खेड़की गांव के पास पहुंचे तो पीछे से आये तेज रफ्तार कैंटर ने ई रिक्शा में टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही एडविक और सात्विक दूर जाकर गिर। जहां कैंटर ने एक बच्चे को कुचल दिया। जिसमें एक बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद राहगीरों ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया। जहां दूसरे बच्चे की भी मौत हो गई। उधर, चिकित्सक ने घायलों का उपचार किया और दो महिलाओं की हालत गम्भीर देखते हुए हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। हादसे के बाद चालक कैंटर छोड़कर भाग गया। हादसे के बाद पहुंची पुलिस ने कैंटर को कब्जे में ले लिया।