बागपत। यहां पहली बार विकास प्राधिकरण के बजट से शहर की तीन सड़कों की हालत सुधारी जाएगी, जिन पर 55 लाख रुपये खर्च होंगे। इसके लिए नगर पालिका के अधिकारियों ने डाकघर से हाईवे तक, टेलीफोन एक्सचेंज रोड व पुराना कस्बा रोड बनवाने का प्रस्ताव तैयार किया है। चुनाव के बाद बजट जारी होने पर काम शुरू करा दिया जाएगा। शहर में डाकाघर से एसपी कार्यालय से होते हुए दिल्ली-सहारनपुर हाईवे पर जाने वाले मार्ग की हालत जर्जर होने से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। टेलीफोन एक्सचेंज के सामने वाली सड़क और पांडव मार्ग पर पुराने कस्बे में पटरी की हालत भी खराब है।

बागपत विकास प्राधिकरण के बजट से शहर में विकास के लिए प्रस्ताव मांगे गये थे, जिस पर नगर पालिका के अधिकारियों ने नगर पालिका ने डाकघर से हाईवे तक, टेलीफोन एक्सचेंज रोड व पुराना कस्बा रोड बनवाने का प्रस्ताव तैयार कर लिया। इन पर 55 लाख रुपये से अधिक खर्च आएगा।

प्राधिकरण के बजट से शहर में तीन सड़कों का निर्माण कराने का प्रस्ताव तैयार किया जा रहा है। जो जल्द ही प्राधिकरण को भेजा जाएगा। स्वीकृति मिलने के बाद सड़कों पर काम कराया जाएगा। – विजेता श्रीवास्तव, अवर अभियंता, नगर पालिका।