लखनऊ। लोकसभा चुनाव के पहले चरण में यूपी की आठ सीटों पर शुक्रवार को मतदान हुआ। इन सीटों पर औसतन 60.25 फीसदी ही मतदान हुआ है। आठ में से पांच सीटों पर तो मतदान 60 फीसदी का आंकड़ा भी नहीं छू सका है। जबकि पिछली बार हर सीट पर 63 प्रतिशत से ज्यादा वोट डाले गए थे। अगर पिछली बार के औसत से तुलना करें तो करीब छह प्रतिशत कम वोटिंग इस बार हुई है।
यूपी के मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिनवा ने शनिवार को बताया कि सहारनपुर सीट पर सबसे ज्यादा 65.95 फीसदी वोट पड़े। रामपुर सीट पर सबसे कम 54.77 फीसदी मतदान हुआ है। बिजनौर में 58.21 प्रतिशत, कैराना में 61.17 प्रतिशत, मुरादाबाद में 59.32 प्रतिशत, मुजफ्फरनगर में 59.29 प्रतिशत, नगीना में 59.54 प्रतिशत और पीलीभीत में 61.91 प्रतिशत मतदान हुआ है।
यह प्रतिशत 2019 के लोकसभा चुनाव के मुकाबले 5.9 फीसदी कम रहा। 2019 में बिजनौर में 66.15 प्रतिशत, नगीना में 63.64 प्रतिशत, मुरादाबाद में 65.45 प्रतिशत और पीलीभीत में 67.37 प्रतिशत मतदान हुआ था।
लोकसभा सीट 2019 का मतदान प्रतिशत इस बार का मतदान प्रतिशत
सहारनपुर 70.83 65.95
कैराना 67.44 61.17
पीलीभीत 67.37 61.91
नगीना सु. 63.64 59.54
मुजफ्फरनगर 68.32 59.29
मुरादाबाद 65.45 59.23
बिजनौर 66.15 58.21
रामपुर 63.17 54.77