बागपत। वाजिदपुर गांव के पास इकनोमिक कॉरिडोर निर्माण के लिए खोदाई करके छोड़े गए गड्ढों में डूबने से दो बच्चों की मौत के मामले में सोमवार को जांच के लिए एडीएम पंकज वर्मा वहां पहुंचे। वहां हादसा होने के बाद कंपनी ने पट्टी लगाई थी तो अन्य कोई संकेतक अभी नहीं लगाया गया। एडीएम पंकज वर्मा ने बताया कि मौके पर जाकर जांच की गई और एसडीएम, सीओ, एनएचएआई के अधिकारियों व कंपनी वालों को बुलाया गया था। जहां जांच की गई है और अब वह अपनी रिपोर्ट मंगलवार को डीएम को सौंपेंगे। उसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
बागपत। जिले के प्रभारी मंत्री जसवंत सैनी मंगलवार को लोनिवि रेस्ट हाउस में सुबह दस बजे पार्टी पदाधिकारियों के साथ बैठक करेंगे। उसके बाद वह बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा भी करेंगे। जहां फसलों में नुकसान की स्थिति देखने के साथ ही किसानों से बातचीत करेंगे।
बागपत। विधानसभा के मानसून सत्र में रालोद के विधायक जनहित के मुद्दों को उठाएंगे। इसके लिए दिल्ली में रालोद मुखिया चौधरी जयंत सिंह ने विधायकों के साथ बैठक की।
दिल्ली आवास पर बैठक के लिए बागपत से प्रो. अजय कुमार के अलावा शामली और मुजफ्फरनगर के विधायक पहुंचे हुए थे। जहां जयंत सिंह ने कहा कि महिलाओं, किसानों, गरीबों, बेरोजगारों के मुद्दे पर भाजपा को घेरा जाए। कहा कि जनता के मुद्दों को विधायक गंभीरता से समझे। सत्र में बाढ़ से किसानों की फसलों के नुकसान का मुद्दा भी अहम होगा। इसके साथ ही जयंत सिंह ने सभी विधायकों को हर मुद्दे की बारीकी से जानकारी करने और उनपर भाजपा को घेरने के लिए कहा है।