बागपत। शहर में अमरावती गेट के पास पशु तस्करों ने एसपीसीए समिति की टीम पर हमला कर दिया। तस्करी कर लाए गए पशुओं की गाड़ी भी छुड़ाकर ले गए। समिति के अध्यक्ष ने पुलिस को तहरीर देकर कानूनी कार्रवाई की मांग की।
एसपीसीए समिति के अध्यक्ष डॉ. जितेंद्र वर्मा ने बताया कि उनकी समिति पशु क्रूरता और तस्करी रोकने का काम करती है। मंगलवार रात वह कर्मचारी संजय, गौरव के साथ दिल्ली सहारनपुर हाईवे पर रिवर पार्क के पास चेकिंग कर रहे थे। दिल्ली की तरफ से एक गाड़ी आई, जिसमें पशु क्रूरतापूर्ण लादे गए थे।

पीछा कर अमरावती गेट के पास कैंटर को रुकवा लिया। कैंटर चालक ने अपने साथियों को फोन कर बुलाकर समिति की टीम पर हमला कर कर्मचारी गौरव और संजय को घायल कर दिया। आरोपी तस्करी कर लाए पशुओं की गाड़ी छुड़ाकर ले गए। कोतवाली पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंच गई और तस्करों को पकड़ने का प्रयास किया, लेकिन हाथ नहीं लगे। कोतवाली प्रभारी राकेश कुमार का कहना है कि जांच के आधार पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।