बागपत। पुरा महादेव के पास हरियाखेड़ा के जंगल में अंतरराष्ट्रीय योग व आरोग्य केंद्र के लिए जमीन अधिग्रहण को लेकर खींचतान शुरू हो गई है। जहां प्रशासन केवल दस लाख रुपये बीघा से जमीन अधिग्रहण की तैयारी कर रहा है, वहीं किसान तीस लाख रुपये बीघा में जमीन देने पर अड़ गए हैं। इसको लेकर किसानों की हरियाखेड़ा में पंचायत हुई। वहीं किसानों के कड़े रुख का पता चलने पर अधिकारी उनको मनाने पहुंचे।
पुरा महादेव के पास अंतरराष्ट्रीय योग व आरोग्य केंद्र बनाए जाने की योजना है। इसके लिए करीब 87 हेक्टेयर जमीन अधिग्रहण की जाएगी। इसमें हरियाखेड़ा के किसानों की 74.940 हेक्टेयर, ग्राम समाज की तीन हेक्टेयर, वन विभाग की 9.627 हेक्टेयर जमीन शामिल है। इस तरह 435 किसानों की सबसे ज्यादा जमीन का अधिग्रहण किया जाएगा। बागपत तहसील के अधिकारियों ने जमीन को चिह्नित भी कर लिया है और उसके अधिग्रहण के लिए किसानों से बातचीत शुरू कर दी गई है।
जहां प्रशासन ने किसानों से दस लाख रुपये बीघा के हिसाब से जमीन देने के लिए पेशकश की। वहीं किसानों ने तीस लाख रुपये बीघा से कम पर जमीन देने से इंकार कर दिया। इसको लेकर रविवार को पहले किसानों की पंचायत हुई और उसमें सभी एक साथ ही मुआवजा सही तय होने पर अधिग्रहण के सहमति पत्र पर हस्ताक्षर करने की बात कहने लगे। इसका पता चलने पर तहसीलदार अजय कुमार समेत अन्य तहसील कर्मी गांव में पहुंचे और किसानों को समझाने लगे। इसके बावजूद किसानों ने साफ कहा कि वह दस लाख रुपये बीघा में जमीन नहीं देंगे। इस तरह मामला खिंचता दिख रहा है।