बिजनौर। नजीबाबाद गांव मुख्तारपुर में होली पर दो बिरादरी के लोग आपस में भिड़ गए। मामूली बात को लेकर शुरू हुआ विवाद खूनी संघर्ष में बदल गया। विवाद में जमकर धारदार हथियार चले, जिसमें कई लोग घायल हुए। गांव में तनावपूर्ण वातावरण के बीच शांति है और सुरक्षा बल तैनात है। नजीबाबाद के गांव मुख्तारपुर में दुल्हैंडी मना रहे हैं युवकों के बीच हुई कहासुनी व मारपीट खूनी संघर्ष में बदल गई। विवाद में जमकर लाठी-डंडे और हथियार चले।
एक पक्ष के प्रदीप और शिवम के गंभीर चोटें आईं। दोनों पक्षों के कई लोग घायल हो गए। सूचना मिलते ही भारी पुलिस बल गांव पहुंचा। गांव में पीएसी और पुलिस तैनात कर दिया। एक पक्ष के बाबूराम की तहरीर पर पुलिस ने पंकज कुमार, आलोक कुमार, राजन, उज्ज्वल, डिंपल, भूपेश, तरूण, आकाश, योगेश, विपिन को नामजद किया गया है। दूसरे पक्ष से कमलेश की तहरीर पर अतुल, अनिकेत, कुणाल, उमेश, प्रदीप, मोहन, सोनू, नीरज, शुभम उर्फ शोभा, मदन और बिट्टू को नामजद किया गया है। पुलिस ने दोनों पक्षों की ओर से रिपोर्ट दर्ज कर कुछ लोगों को हिरासत में लिया है
पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने मुख्तारपुर की घटना को ट्वीट के माध्यम से दुखद बताया। मायावती ने इस मामले में दोषियों के खिलाफ एससी/एसटी एक्ट में कार्रवाई करने की मांग की।