मुजफ्फरनगर। चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय ने श्रीराम कॉलेज ऑफ लॉ के बीकॉम एलएलबी प्रथम और द्वितीय वर्ष के नतीजे घोषित कर दिए हैं। प्रथम वर्ष में माही ने पहला स्थान हासिल किया है। मेधावियों को प्राचार्या प्रेरणा मित्तल ने सम्मानित किया।

प्रथम वर्ष के नतीजों में ईशू त्यागी और अक्षी चौहान ने द्वितीय स्थान और छात्रा राधिका ने तृतीय स्थान हासिल किया। बीकॉम एलएलबी द्वितीय वर्ष में प्रथम स्थान भटनागर, गोविंद द्वितीय और अंजलि तीसरे स्थान पर रही। प्राचार्या डॉ. प्रेरणा मित्तल ने विद्यार्थियों की उपलब्धियों को सराहा।

श्रीराम कॉलेज ऑफ लॉ की समन्वयक पूनम शर्मा ने कहा कि कॉलेज का अनुशासनात्मक वातावरण छात्र-छात्राओं के सर्वांगीण विकास के लिए आवश्यक होता है। छात्र-छात्राओं को प्रतीक चिह्न प्रदान किए गए। इस अवसर पर पूनम शर्मा, संजीव कुमार, राखी ढिलोर, सोनिया गौड़, आंचल अग्रवाल, सबिया खान, रेखा ढिलोर, ललिता रानी, अनु चौधरी आदि मौजूद रहे।