चरथावल। एक गांव की चार छात्राओं के कार में अपहरण की सूचना पर हड़कंप मच गया। हुआ यूं कि पुलिस ने दूसरे गांव की छात्रा से होली चौक पर बातचीत करते हुए कार समेत युवक को दबोच लिया। इसके बाद छात्रा की चार सहपाठी छात्राएं अपने घर नहीं पहुंचीं तो परिजनों ने ग्राम प्रधान को बताया।

प्रधान के नेतृत्व में दर्जनों बाइकों पर युवकों ने छात्राओं की तलाश शुरू कर दी। हालांकि दाेपहर बाद वे अपने गांव में पहुंच गईं तो सबने राहत की सांस ली। उन्होंने बताया कि वे दहशत में कस्बे में एक सहेली के घर रुक गई थीं।

एक इंटर कॉलेज में पढ़ने वाली एक गांव की कक्षा नौ की छात्रा कस्बे में कार सवार युवक से बातचीत कर रही थी। दूसरे गांव की चार सहपाठी छात्राएं भी उसके पास खड़ी थीं। स्कूल के समय रोहाना मार्ग पर गश्त कर रहे पुलिसकर्मियों ने कार सवार युवक को देख लिया तो वह कार लेकर फरार हो गया। पुलिस ने थानाभवन मार्ग पर नहर के पास कार समेत युवक को दबोच लिया।

छात्रा को भी थाने लाकर पूछताछ की गई। इसी बीच उसकी सहपाठी चारों छात्राएं भीड़ से गायब हो गई। उनका कार में अपहरण का शोर मच गया। सूचना पर परिजन मौके पर पहुंचे। छात्रा को पुलिस ने उनके सुपुर्द कर दिया। विद्यालय की प्रधानाचार्या एवं प्रबंध कमेटी के अध्यक्ष आदि भी थाने पहुंचे। उन्होंने थाना प्रभारी जसवीर सिंह ने वार्ता की। बाद में चारों छात्राएं दाेपहर बाद अपने गांव में पहुंच गईं। उन्होंने बताया कि वे दहशत में कस्बे में एक सहेली के घर रुक गई थीं। इसके बाद सबने राहत की सांस ली।

छात्राओं के अपहरण की सूचना पर छत्रपति शिवाजी सेना के कार्यकर्ता थाने पहुंचे लेकिन घटना की असलियत जानकर वह लौट गए। पुलिस का कहना है कि कार सवार युवक बिरालसी क्षेत्र के गांव का है। वह एक छात्रा को जानता था। अपहरण का कोई मामला नहीं है। छात्रा के परिजनों ने किसी के खिलाफ कोई तहरीर नहीं दी। चाराें छात्राएं भी दोपहर गांव सुरक्षित अपने घर पहुंच गईं।