मुजफ्फरनगर। अपनी दादी के साथ अपनी रिश्तेदारी से अपने घर ई रिक्शा में जा रहे एक बच्चे की ई रिक्शा पलटने से मौत हो गई। परिजन बिना किसी कार्रवाई के शव को अपने घर ले गए।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक खतौली निवासी आशु (7) पुत्र जयपाल अपनी दादी के साथ राजपुर गांव में एक रिश्तेदारी में आया था। दोपहर बाद वह ई रिक्शा से वापिस खतौली लौट रहा था। जैसे ही ई रिक्शा मीरापुर दलपत गांव के निकट पहुंची तो अचानक से उसके सामने एक जंगली सुअर आ गया।

उसे बचाने के लिए रिक्शा चालक ने अचानक से रिक्शा एक ओर मोड दी जिससे ई रिक्शा पलट गई। जिसके नीचे दबकर आशु की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि उसकी दादी भी घायल हो गई। सूचना पर पुलिस और स्वजन मौके पर पहुंच गए। स्वजन बिना किसी कार्रवाई के शव को अपने घर ले गए।