शामली. कांधला थाना क्षेत्र के कस्बा एलम में डीसीएम ने ई रिक्शा को टक्कर मार दी। टक्कर लगने से ई रिक्शा सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई। दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पुलिस ने घायलों को कस्बे के राजकीय सरकारी भर्ती कराया। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पीएम के लिए भेज दिया है। डीसीएम चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने डीसीएम को अपने कब्जे में ले लिया है।

हरियाणा राज्य के जिला सोनीपत के गांव चौहान जोशी निवासी 35 वर्षीय रामकुमार अपने परिवार के राजमित्र व जयकरण के साथ कस्बे में रिश्तेदारी में आए थे और ई-रिक्शा से जा रहे थे। दिल्ली सहारनपुर हाईवे पर कस्बे के समीप शामली की ओर से जा रहे डीसीएम ने ई रिक्शा को टक्कर मार दी। टक्कर से ई रिक्शा में सवार रामकुमार की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि राजमित्र और जयकरण गंभीर रूप से घायल हो गए। राहगीरों ने मामले की जानकारी पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायलों को कस्बे के राजकीय अस्पताल में भर्ती कराया। चिकित्सकों ने दोनों की हालत गंभीर देखते हुए जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया है। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पीएम के लिए भेज दिया है। चालक डीसीएम को मौके पर छोड़कर फरार हो गया। युवक की मौत से स्वजन में कोहराम मचा है। पुलिस ने आरोपित चालक की तलाश शुरू कर दी है। पत्‍‌नी और साली को पीटकर घर से निकालने का आरोप

कैराना : नगर के एक मोहल्ला निवासी महिला ने अपने पति पर मारपीट कर घर से निकालने का आरोप लगाते हुए कोतवाली में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। नगर के एक मोहल्ला निवासी महिला ने कोतवाली पर शिकायती पत्र दिया। बताया कि उसके पास उसकी बहन भी रहती है। पति आए दिन कलह करते हैं। पीड़िता पर तरह-तरह के झूठे आरोप लगाते हैं। पति उसकी बहन के साथ भी अभद्र व्यवहार व गाली-गलौज और मारपीट करते हैं।