शामली। शामली में थानाभवन के कस्बे में पति द्वारा जिंदा पत्नी को मृत दर्शाकर उसका मृत्यु प्रमाण पत्र बनवाने के लिए आवेदन किया गया। जांच में पत्नी जिंदा निकली। अब नगर पंचायत के अधिकारियों ने जालसाजी करने वाले व्यक्ति के खिलाफ तहरीर दी है।

नगर के मोहल्ला शाहविलात निवासी सलमान पुत्र इकबाल ने नगर पंचायत कार्यालय में अपनी पत्नी साहिस्ता को मृतक बताते हुए मृत्यु प्रमाण पत्र बनवाने के लिए प्रार्थना पत्र दिया। जिस पर अधिशासी अधिकारी जितेंद्र राणा ने नगर पंचायत कर्मचारी महफूज अली को मोहल्ले में जांच के लिए भेजा। जांच के दौरान घर पर जिंदा मिली।

पति की सूचना और आवेदन झूठा पाए जाने पर कर्मचारी ने अधिशासी अधिकारी को जांच रिपोर्ट सौंपी। अधिशासी अधिकारी ने सलमान के विरुद्ध थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।