अमरोहा। प्रेम विवाह करने वाली युवती के साथ उसके परिजनों ने कचहरी में मारपीट कर दी। इससे जमकर हंगामा मच गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने बीच बचाव कराया। मामले में युवती ने अपनी मां, दादी ,चाची समेत नौ लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस के मुताबिक गजरौला थानाक्षेत्र के एक गांव में किसान का परिवार रहता है। उनकी बेटी गांव के ही युवक के साथ चली गई थी। इसके बाद युवती ने अपने प्रेमी के साथ प्रेम विवाह कर लिया। लेकिन, मामले में किसान ने आरोपी युवक के खिलाफ अपहरण का मुकदमा दर्ज कराया था।
जिसके बाद पुलिस ने युवती को बरामद कर लिया और बयान दर्ज करने के लिए न्यायालय प्रस्तुत किया। आरोप है कि युवती अपने बयान दर्ज करने के लिए न्यायालय में बैठी हुई थी। तभी उसकी मां, चाचा, दादी, बुआ अन्य लोगों के साथ वहां पहुंचे और पकड़कर बाहर ले आए। विरोध करने पर मारपीट की। इस दौरान सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मियों ने युवती को बचाया। इस मामले में युवती की तहरीर पर उसके परिवार के नौ लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है।
युवती ने अपने परिजनों से जान का खतरा बताया और पुलिस की मौजूदगी में अपनी ससुराल तक छुड़वाने की मांग की। बाद में पुलिस ने युवती को पुलिस की मौजूदगी में उसकी ससुराल तक छुड़वाया गया है।