बिजनौर में चांदपुर हल्दौर मार्ग पर कूलर की जाली बनाने की एक फैक्ट्री में आग लगने से लाखों रुपए का नुकसान हो गया। बड़ी मशक्कत के बाद फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने आग पर काबू पाया।

थाना क्षेत्र के गांव हीमपुर बुजुर्ग निवासी सईद अहमद अंसारी की चांदपुर हल्दौर मार्ग पर आफिया ट्रेडर्स के नाम से कूलर की जाली बनाने की फैक्ट्री है। शुक्रवार की शाम अचानक फैक्ट्री में आग लग गई। जिससे आसपास के क्षेत्र में अफरा तफरी मच गई। सूचना पर पहुंची चांदपुर तथा बिजनौर की फायर ब्रिगेड की गाड़ियों तथा पंकज वैश्य की प्लाई फैक्ट्री के टैंकरों से बड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।

आग लगने से लाखों रुपए का नुकसान बताया जा रहा है। समाचार लिखे जाने तक फायर ब्रिगेड की गाड़ियां आग बुझाने में लगी थी। नगर पालिका परिषद चांदपुर के पूर्व चैयरमैन शेरबाज पठान ने भी मौके पर पहुंच कर सांत्वना दी।