
इसी साल के आखिर में भारत की मेजबानी में होने वाले वनडे वर्ल्ड कप के लिए क्वालिफाई मुकाबलों का दौर अब काफी रोमांचक हो गया है. इसमें अब नेपाल टीम ने अपनी मजबूत दावेदारी पेश की है. नेपाल ने आईसीसी वर्ल्ड कप लीग-2 में शानदार प्रदर्शन किया है.
इसी लीग के 21वें राउंड का छठा मैच नेपाल और यूएई के बीच खेला गया. मुकाबला नेपाल के ही कीर्तिपुर में हुआ. मैच काफी रोमांचक रहा, जिसमे नेपाल ने डकवर्थ लुईस नियम से यूएई टीम को मैच में 9 रनों से हराया. इसी के साथ नेपाल की टीम ने वर्ल्ड कप क्वालीफायर के लिए सीधे क्वालीफाई कर लिया है.
बता दें कि इस मैच को देखने के लिए स्टेडियम में इतनी भीड़ जुट गई कि स्टैंड में जगह ही कम पड़ गई. स्टेडियम के बाहर भी फैन्स ने पेड़ों पर बैठकर यह मैच देखा. इस भीड़ के कई फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. दर्शकों ने नेपाल के झंडे भी पेड़ों पर लगा दिए थे. इतनी भीड़ तो अब तक वर्ल्ड कप के भी किसी मैच में देखने को नहीं मिली होगी.
दरअसल, इस मैच में यूएई ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला किया और 6 विकेट पर 310 रन बना दिए. टीम के लिए 7वें नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए आसिफ खान ने 42 गेंदों पर ताबड़तोड़ 101 रनों की नाबाद शतकीय पारी खेली. मगर बदकिस्मती से वो अपनी टीम को मैच नहीं जिता सके.
311 रनों के टारगेट का पीछा करने उतरी नेपाल की टीम ने 44 ओवर में 6 विकेट पर 269 रन बना दिए थे. इस दौरान मेजबान टीम को जीत के लिए 36 गेंदों पर 42 रनों की जरूरत थी. मगर तभी अंपायर्स ने खराब रोशनी के कारण मैच रोक दिया. यहां से मुकाबला फिर शुरू ही नहीं हुआ. इसके बाद डकवर्थ लुईस नियम के तहत 311 रनों के टारगेट को घटाकर 44 ओवर में 261 रनों का कर दिया था.
जबकि नेपाल टीम पहले ही इतने ओवर में 6 विकेट पर 269 रन बना चुकी थी. ऐसे में नेपाल को 9 रनों से इस मैच में विजेता करार दिया. इस जीत के साथ ही नेपाल ने वर्ल्ड कप क्वालीफायर के लिए सीधे क्वालीफाई कर लिया है. नेपाल टीम के लिए भीम शर्की ने 67, आरिफ शेख ने 52, गुलशन झा ने 50 और कुशाल भुर्तल ने भी 50 रनों की पारी खेली.
नेपाल ने पिछले 12 मैचों में 11 मैच जीतकर शानदार प्रदर्शन किया है. अब वर्ल्ड कप क्वालीफायर के मुकाबले जून-जुलाई के दौरान जिम्बाब्वे में खेले जाएंगे. वर्ल्ड कप लीग 2 से स्कॉटलैंड और ओमान की टीम पहले ही वर्ल्ड कप क्वालीफायर में एंट्री कर चुकी थी. वहीं इस क्वालीफायर में 5 टीमें सुपर लीग और बची हुई 2 टीमें नामीबिया में होने वाले क्वालिफायर प्ले-ऑफ से आएंगी.
वर्ल्ड कप क्वालीफायर प्लेऑफ के मुकाबले इसी महीने से यानी 26 मार्च से 5 अप्रैल तक खेले जाएंगे. यह मैच नामीबिया में होने हैं, जिसमें मेजबान नामीबिया के अलावा यूएई, यूएसए, पापुआ न्यू गिनी, जर्सी और कनाडा की टीमें हिस्सा लेंगी.
धमाकेदार ख़बरें
