
मुजफ्फरनगर. मुजफ्फरनगर में भाजपा नेता की हत्या की साजिश रचने के आरोपी खतौली नगर पालिका के पूर्व चेयरमैन पारस जैन ने कोर्ट में सरेंडर कर दिया है। आरोपी को हाईकोर्ट से भी राहत नहीं मिली थी।
खतौली निवासी भाजपा राजू वाल्मीकि की हत्या में साजिश रचने के मामले में आरोपी पारस जैन को अदालत ने तलब किया था। हाईकोर्ट ने उनकी अपील पर नवंबर 2022 में मामले में अंतरिम स्थगन आदेश पारित करते हुए राहत प्रदान की थी।
20 दिसंबर 2022 को हाईकोर्ट ने अपील खारिज करते हुए स्टे से मुक्त कर दिया। स्टे से पूर्व विशेष अपर सत्र न्यायालय ने आरोपी के धारा 83 के तहत कुर्की की कार्रवाई करने के आदेश पारित कर दिए थे। बृहस्पतिवार को आरोपी ने अदालत में सरेंडर कर दिया है।
धमाकेदार ख़बरें
