कानपुर देहात। यूपी के कानपुर देहात के पुखरायां में भोगनीपुर कोतवाली क्षेत्र के मुगल रोड पर नथुवापुर गांव के पास सवारियों से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली पलट गई। हादसे में एक युवक की मौत हो गई जबकि 17 लोग घायल हो गए। सभी को इलाज के लिए सीएचसी लाया गया। जहां से प्राथमिक उपचार के बाद पांच लोगों को गंभीर हालत में जिला अस्पताल रेफर किया गया है। हमीरपुर थाना कुरारा के उमराहट गांव के लोगों ने बताया कि उनके यहां दीपावली में मौन व्रत रखा जाता है।
जिसको तोड़ने के लिए रविवार को तीन ट्रैक्टरों से जालौन कालपी स्थित देवी मंदिर जा रहे थे। भोगनीपुर कोतवाली क्षेत्र के नथुवापुर गांव के पास मुगल रोड पर एक ट्रैक्टर की ट्रॉली पलट गई। जिसमें सवार गांव के छोटू (30), रघुवीर, रामभरोसे, रामस्वरूप, महावीर, मुन्ना, कुलदीप, दिलराज, रोहित, बाबू सिंह, भारत सिंह, नरेंद्र, शंकर, बसंत, राजदार, फूल सिंह, मन्नू, भोगनीपुर के डिलौलिया बांगर निवासी गोविंद घायल हो गए।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को पुखरायां सीएचसी पहुंचाया। जहां डॉक्टर ने छोटू को मृत घोषित कर दिया। वहीं प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर हालत में रामभरोसे, मुन्ना, रोहित, फूलसिंह और मन्नू को जिला अस्पताल रेफर कर दिया। कोतवाल धर्मेंद्र सिंह ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।