पानीपत। के गांव ऊंटला में पांच एकड़ जमीन विवाद में भतीजे ने अपने दोस्त के साथ मिलकर चाचा-चाची पर एक के बाद एक सात फायर किए। चाचा की सांथल में गोली लगी, जबकि चाची को पैर, घुटने और सिर में छर्रे लगे हैं। वारदात मंगलवार दोपहर करीब एक बजे की है। घायल चाचा ने डायल-112 पर कॉल कर वारदात की सूचना दी। मतलौडा थाना प्रभारी अपनी पुलिस के साथ मौके पर पहुंचे और घायल दंपती को इलाज के लिए सामान्य अस्पताल पहुंचाया। फिलहाल दोनों ही खतरे से बाहर हैं।

गांव ऊंटला निवासी अजीत पुत्र बीजा राम ने बताया कि उसके पिता के नाम कुल 18 एकड़ जमीन थी। दो साल पहले सौतेले भाई धर्म सिंह ने बंटवारा कर जमीन में से तीसरा हिस्सा उसे दिया था, जबकि खुद 12 एकड़ जमीन रख ली थी। अजीत ने बताया कि उसके पास करीब पौने सात एकड़ जमीन थी, जिनमें से पौने एकड़ जमीन उसने बेच दी है। अब उसके पास करीब पांच एकड़ जमीन है। जिस पर सौतेला भाई धर्मसिंह और उसका बेटा कुलदीप उर्फ गांधी कब्जा करना चाहते है। वह काफी बार उसे जमीन को खाली करने की धमकी दे चुके है। मंगलवार दोपहर को वह अपनी पत्नी सीमा के साथ परचून का सामान लेने के लिए बाइक पर सवार होकर मतलौडा गए थे। वह सामान खरीदकर जैसे ही गांव के अड्डे पर पहुंचे तो उसे एक बाइक पर सवार भतीजा कुलदीप और गांव ऊंटला का ही रहने वाला वजीर मिले, उनके हाथ में देसी कट्टा हथियार था। आरोपियों ने उन पर करीब सात फायर किए और फरार हो गए।