
पानीपत। जिले में ट्रैक्टर ओर डंपर के बीच हुई जबरदस्त भिडंत में मुजफ्फरनगर के एक शख्स की मौत हो गई, जबकि उसका साला बाल-बाल बच गया। पुलिस ने मृतक का शव पोस्टमार्टम के लिए भेजने के बाद मामले की जांच शुरु कर दी।
पुलिस को दी शिकायत में रिफाकत निवासी गांव हुसैनेबाद, जिला मुजफ्फरनगर यूपी ने बताया कि वह पशुओं के लिए पराली लेने के लिए अपने जीजा रिजवान (25) के साथ इसराना आए थे। यहां से पराली लोड कर वो सुबह चार बजे मुजफ्फरनगर के लिए निकले थे।
गांव डिडवाड़ी के पास डंपर ने उनके ट्रैक्टर को टक्कर मार दी। हादसे में उसका जीजा रिजवान गंभीर रूप से घायल हो गया। वो हादसे में बच गया। वो राहगीरों की मदद से जीजा रिजवान को लेकर निजी अस्पताल में गया, यहां डॉक्टरों ने उसको मृत घोषित कर दिया।
मृतक रिजवान के तीन बच्चे हैं, जिनमें एक चार वर्षीय पुत्र, एक ढाई वर्षीय पुत्र और दो माह की बच्ची है। मौत से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था।
धमाकेदार ख़बरें
