बागपत। जनपद में बड़ौत के बिजरौल गांव में बृहस्पतिवार को एक दर्दनाक हादसा हो गया। खेत से घर लौट रहे किसान का ट्रैक्टर पलट गया और ट्रैक्टर के नीचे दबकर किसान की मौत हो गई। सूचना मिलने पर काफी संख्या में किसान मौके पर पहुंचे और किसी तरह किसान को उसके नीचे से निकाल कर एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां पर चिकित्सकों ने भी किसान को मृत घोषित कर दिया। किसान की मौत से परिजन गमगीन है।

बिजरौल गांव का किसान देवेंद्र (56) पुत्र स्वर्गीय पीतम बुधवार की शाम काम से खेत पर गया हुआ था। काम पूरा कर जब वह ट्रैक्टर लेकर घर लौट रहा था तो गांव के नजदीक चकरोड पर अनियंत्रित होकर ट्रैक्टर पलट गया, जिसके नीचे देवेंद्र दब गया। वहीं, शोर सुनकर आसपास खेतों में काम कर रहे किसान उधर दौड़े और बामुश्किल देवेंद्र को ट्रैक्टर के नीचे से निकाला और उसे उपचार के लिए एक निजी अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां पर चिकित्सकों ने किसान को मृत घोषित कर दिया।