
मुजफ्फरनगर। चोरों ने नई मंडी की वकील रोड पर अंशु सराफ की दुकान की दीवार पीछे से तोड़कर करीब 25 लाख रुपये के सोने-चांदी के जेवर और हजारों की नगदी चोरी कर ली। सीओ मंडी हिमांशु गौरव और डाग स्क्वाड व फोरेंसिक टीम ने मौका मुआयना किया। व्यापारियों ने पहुंचकर घटना पर रोष जताया।
पटेलनगर निवासी अंशु जैन की मंडी में वकील रोड पर सराफ की दुकान हैं। मकान के हिस्से में उनकी किराए की दुकान हैं, जिसमें काफी समय से निर्माण चल रहा है। दुकान के बराबर में गेट लगा है। सोमवार की रात में इसी गेट को खोलकर तीन चोर अंदर जा घुसे और दुकान की पिछली दीवार को तोड़कर दुकान में पहुंच गए। प्लास्टिक के डिब्बों व गल्ले में रखे लगभग 30 हजार रुपये और करीब 25 लाख के सोने-चांदी के जेवर चोरी कर लिए।
निर्माणाधीन मकान मालिक मंगलवार की सुबह पहुंचे तो उन्होंने दीवार टूटी देखकर अंशु जैन को सूचना दी। इसके बाद पीड़ित सराफ और व्यापारी नेता संजय मित्तल कई व्यापारी के साथ माैके पर पहुंच गए। मंडी कोतवाली पुलिस के साथ सीओ मंडी हिमांशु गौरव भी मौके पर पहुंचे। डाग स्क्वाड और फोरेसिंक टीम ने भी जांच पड़ताल की। घटना के बारे में मंडी कोतवाली पुलिस को तहरीर दे दी हैं। सीओ मंडी हिमांशु गौरव का कहना है कि व्यापारी ने तहरीर दी है, लेकिन नुकसान की सूची बाद में देने को कहा है।
जिस दुकान में चोरी हुई है, वहां सामने ही अग्रवाल धर्मशाला है। यहां सीसीटीवी लगे हैं। सीसीटीवी में तीन संदिग्ध दिखाई दिए हैं।
व्यापारियों का कहना है कि निर्माणाधीन मकान में मजदूर काम कर रहे है। हो सकता है कि उन्होंने घटना की हो। सभी की जांच की जाए।
धमाकेदार ख़बरें
