बिजनौर। कबड्डी के स्टार खिलाड़ी राहुल चौधरी ने बृहस्पतिवार को दिल्ली पहुंचकर राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी जयंत चौधरी से मुलाकात की। साथ ही पार्टी की सदस्यता ग्रहण की है। ग्राम जलालपुर छोईया निवासी राहुल चौधरी पुत्र रामपाल सिंह प्रो कबड्डी स्टार खिलाड़ी है। राहुल किसान परिवार से हैं। वह लंबे समय से सामाजिक कार्यों में बढ़चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं। राहुल चौधरी के राजनीति में कदम रखने से उनके शुभचिंतकों में खुशी की लहर है। राहुल चौधरी ने बताया कि किसान समेत सभी वर्गों की सेवा करने के लिए राजनीति में उतरें हैं। उन्होंने जयंत चौधरी का आभार व्यक्त किया और कहा कि उनके निर्देशन में कार्य करेंगे।