
मुजफ्फरनगर। मुजफ्फरनगर में जन समस्याओं का निस्तारण नहीं होने के कारण आज रविवार को क्रांति सेना के कार्यकर्ताओं ने पालिका प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए पुतला दहन कर रोष प्रकट किया। मिमलाना रोड पर वार्ड 4 के निवासियों ने पालिका प्रशासन पर क्षेत्रवासियों की समस्याओं की अनदेखी का आरोप लगाते हुए गणेश चौक पर क्रांतिसेना नगराध्यक्ष लोकेश सैनी के नेतृत्व में नगर पालिका प्रशासन का पुतला दहन किया। इस अवसर पर गणेश पुरी निवासी अखिलेश पुरी ने आरोप लगाया कि तीन साल बीत जाने पर भी मिमलाना रोड़ के मुख्य नाले का कोई निस्तारण नही किया गया। जिसके चलते बरसात के मौसम में सेकड़ों लोगों के घरों में गंदा पानी भर जाता है और क्षेत्र तालाब का रूप धारण कर लेता है।
इसके अलावा क्षेत्र की पांच छह गलियों में पिछले 10-15 साल से खड़ंजे और नालियों का निर्माण नही किया गया। बार-बार पालिका प्रशासन को अवगत कराने के बावजूद किसी भी समस्या का कोई निदान नहीं हुआ। क्रांति सेना नगर सचिव बाबूराम ने चेतावनी दी यदि प्रशासन ने इस और कोई ध्यान नहीं दिया, तो पार्टी कार्यकर्ता स्थानीय लोगों के साथ पालिका अधिकारियों के कार्यालयों में तालाबंदी कर देंगे। प्रदर्शन के दौरान मुख्य रूप से नगर महासचिव आशीष मिश्रा, नगर उपाध्यक्ष देव बसंत कश्यप, जानी पंडित, रविंद्र सैनी, मोनू खटीक, सुनील सैनी, अनुज सक्सेना, शिव कुमार चौधरी, संजय कुमार, राजेश उर्फ काका, शिव कुमार, शंकर कुमार, अंकित कुमार, मोहन कुमार, सोनू कुमार, प्रिंस कुमार, राजू खटीक आदि लोग उपस्थित रहे।
धमाकेदार ख़बरें
