मुजफ्फरनगर। पंचायत चुनाव की सरगर्मी तेज होने के साथ ही भाजपा ने अपनी रणनीति बनानी शुरू कर दी है। जिला मीडिया प्रभारी एवं पंचायत चुनाव सहसंयोजक अचिंत मित्तल ने जानकारी देते हुए बताया कि पंचायत चुनाव को लेकर कोर ग्रुप की बैठक कल 11 जनवरी को गांधीनगर स्थित पार्टी कार्यालय पर होगी। इसमें सभी जनप्रतिनिधि भाग लेंगे। इसमें पंचायत चुनाव को लेकर महत्वपूर्ण मंथन होगा और आगे की रणनीति के बारे मे विचार विमर्श किया जाएगा
पंचायत चुनाव को लेकर भाजपा की कल बड़ी बैठक गांधी नगर स्थित पार्टी कार्यालय पर होगी। बैठक में प्रदेश सह संगठन महामंत्री कर्मवीर जी भाग लेंगे। बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष विजय शुक्ला करेगे । बैठक में केंद्रीय राज्यमंत्री डॉ संजीव बालियान के साथ सभी जनप्रतिनिधि भाग लेगे।