
शामली। शामली में बाइक सवार तीन बदमाशों ने शनिवार शाम बुढ़ाना रोड पर एक पेट्रोल पंप मौजूद कर्मचारियों को बंधक बनाकर लूटपाट की। यहां से बदमाशों द्वारा करीब डेढ़ लाख रुपये लूटने की बात सामने आ रही है। इससे पहले बदमाशों ने शहर में कोतवाली के पास गेंदामल मार्केट में एक सराफ को लूटने की कोशिश की थी, शोर मचने पर फायरिंग करते हुए फरार हो गए थे।
शहर कोतवाली क्षेत्र में गांव सिंभालका से पहले बुढ़ाना रोड पर स्थित पेट्रोल पंप पर शनिवार रात करीब नौ बजे बाइक सवार तीन बदमाशों ने धावा बोला, बदमाश बाहर मौजूद सेल्समैन सोनू और बिल्ली को असलहा के बाल पर केबिन में ले गए और वहां मौजूद सेल्समैन सुभाष, मोहित व सचिन को भी आतंकित कर उनके पास मौजूद नकदी लूट ली। एएसपी राजेश श्रीवास्तव ने लूटपाट से इनकार किया है और इसे लूट की कोशिश का मामला बताया है। उनका कहना है कि दोनों वारदात एक गिरोह ने की है।
धमाकेदार ख़बरें
