बागपत। चक्रसैनपुर मोहल्ला में मां की तेरहवीं पर बेटे की हार्ट अटैक से मौत हो गई। इससे स्वजन में कोहराम मच है। परिवार पर दुखों का पहाड़ टूटने से मोहल्ले में भी मातम छा गया है।

मोहल्ले में नंदलाल का परिवार रहता है। नंदलाल का वर्षों पहले ही निधन हो चुका है। गत 10 अक्टूबर को नंदलाल की पत्नी ब्रह्मदेवी (90) का बीमारी से निधन हो गया था। गुरुवार को घर पर उनकी तेरहवीं कार्यक्रम की तैयारी चल रही थी। इसी बीच बेटे यशपाल (57) को हार्टअटैक आ गया। स्वजन यशपाल को चिकित्सक के पास ले गए, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया। मां के बाद बेटे की मौत से परिवार में कोहराम मच गया।