हापुड : यूपी के हापुड़ थाना क्षेत्र के पुराने हाइवे स्थित गांव उपैड़ा के पास बने ग्रीन ओयो होटल व मून ओयो होटल में की जा रही जिस्मफरोशी की सूचना पर पुलिस ने छापा मारा। इस दौरान यहां से नौ युवतियां व 14 युवक पकड़े गए हैं। पुलिस ने मौके से प्रिंटर, कागजात रजिस्टरों को कब्जे में लेकर होटलों को सील कर दिया है। वहीं, पुलिस की इस कार्रवाई से होटल संचालकों में हडक़ंप की स्थिति पैदा हो गई।