हापुड़। थाना बाबूगढ़ पुलिस व एसओजी टीम ने अवैध शस्त्र फैक्टरी का भंडाफोड़ कर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके कब्जे से छह पिस्टल, तीन रिवाल्वर, दस तमंचे, एक बंदूक, भारी मात्रा में अधबने हथियार व उपकरण बरामद किए है। आरोपियों द्वारा पशुधन कृषि केंद्र के परिसर स्थित एक खंडहर में यह फैक्टरी संचालित की जा रही थी। सूचना के आधार पर पुलिस ने छापा मारा।

इस दौरान सरगना कासिफ निवासी मोहल्ला फकरुद्दीन अली अहमदनगर मेरठ फरार हो गया। जबकि पुलिस ने वाहिद उर्फ इल्ली व शाकिब निवासीगण गांव नाहली थाना भोजपुर जिला गाजियाबाद को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के अनुसार आरोपी हापुड़ समेत आसपास के जिलों में डिमांड के आधार पर शस्त्र सप्लाई करने का काम कर रहे थे। पुलिस आरोपियों के आपराधिक इतिहास को खंगाल रही है।