हापुड़। थाना देहात पुलिस ने एलएन पब्लिक स्कूल में बने मतदान केंद्र से दौ सौ मीटर की दूरी पर चेकिंग के दौरान एक फर्जी सीबीआई इंस्पेक्टर को कार सहित दबोच लिया। आरोपी की कार से लाल बत्ती, फर्जी आईकार्ड व अन्य कागजात बरामद किए हैं। थाना प्रभारी निरीक्षक महेंद्र सिंह शुक्रवार की सुबह करीब साढ़े नौ बजे एलएन पब्लिक स्कूल में बने मतदाता केंद्र के पास चेकिंग कर रहे थे। इस दौरान एक कार में पुलिस की वर्दी पहने एक व्यक्ति को देख उन्होंने उसे रोक लिया। पूछताछ करने पर थाना प्रभारी निरीक्षक को उस पर शक हुआ। इस पर गहनता से जांच करने पर आरोपी फर्जी पाया गया।

सख्ती से पूछताछ के दौरान पुलिस ने आरोपी से एक सीबीआई इंस्पेक्टर का स्वयं का फोटो लगा फर्जी आईकार्ड बरामद किया। चेकिंग के दौरान पुलिस ने कार से लाल बत्ती व अन्य कागजात भी बरामद किए। पुलिस आरोपी को हिरासत में लेकर थाने ले आई। जिसकी पहचान अंकित गर्ग निवासी मोहल्ला ज्ञानलोक कॉलोनी के रूप में हुई है। सीओ वरुण मिश्रा ने बताया कि प्रथम दृष्टया युवक मानसिक रूप से स्थिर प्रतीत नहीं हो रहा है। फिलहाल पूछताछ के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।