
मुजफ्फरनगर/शामली। पिछले दिनों मुजफ्फरनगर के कस्बा बुढाना में केंद्रीय मंत्री डॉ0 संजीव बालियान द्वारा प्रशासनिक अधिकारियों को दी गई नसीहत पर किसान नेता चौधरी राकेश टिकैत ने पलटवार किया है। दोनों नेताओं के बयानों के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं।
केंद्रीय मंत्री डॉ0 संजीव बालियान ने पिछले दिनों जनपद के कस्बा बुढाना में हुई सभा में 100-100 लोगां की सभाओं को महापंचायत कहने पर कटाक्ष किया था। उन्होने अधिकारियों को कडे लहजे में कहा था कि 50 लोगों के इकट्ठे होने पर उनके बीच में जाना छोड दो, तुम भी बुद्धि ठीक कर लो अपनी।
अब मंत्री संजीव बालियान के इस बयान पर किसान नेता चौधरी राकेश टिकैत ने बडा पलटवार किया है। शुक्रवार को शामली जिले के भाजू में आयोजित महापंचायत को संबोधित करते हुए राकेश टिकैत ने कहा कि किसानों के हकों के लिए आंदोलन करना पडेगा। यदि किसी को डर लगता हो तो वह बीजेपी ज्वॉईन कर लें।
उन्होने कहा कि मंत्री कहते हैं कि कोई अधिकारी इनकी मीटिंग में न जाए। उन्होने कहा कि अफसर कान खोलकर सुन ले कोई मंत्री हो, संतरी हो अधिकारी हो हमारे लोग जाएंगें। नीचे क्लिक कर देखें वीडियो
आमने सामने आए राकेश टिकैत ओर मंत्री संजीव बालियान, बीच में फंसे अफसर, दोनों बोले, कान खोलकै सुन लो रे…देखें वीडियो @drsanjeevbalyan @RakeshTikaitBKU @OfficialBKU @NareshTikait #muzaffarnagar #shamli pic.twitter.com/sggRL8bMYL
— ASB NEWS INDIA (@asbnewsindia) March 18, 2023
धमाकेदार ख़बरें
