नई दिल्ली. एशिया कप 2022 में टीम इंडिया 28 अगस्त को पाकिस्तान के खिलाफ अपने अभियान की शुरूआत करेगी. आज हम बात करेंगे ऐसे 5 खिलाड़ियों की जिनकी वाइफ स्टेडियम आकर अपनी टीम को चीयर करती हैं.
इन पांच धुरधंर खिलाड़ियों की वाइफ हैं बेहद हसीन, स्टेडियम आकर करती हैं टीम को चीयर, देखें
विराट कोहली- पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली की वाइफ अनुष्का शर्मा को अकसर आईपीएल के अलावा इंटरनेशनल मैचों के दौरान स्टेडियम में देखा जाता है. बॉलीवुड अभिनेत्री और विराट कोहली की वाइफ अनुष्का शर्मा पति विराट कोहली और भारतीय टीम को चीयर करती असकर स्टेडियम में दिख जाती हैं.
रोहित शर्मा- रोहित शर्मा की वाइफ ऋतिका सजदेह को अकसर स्टेडियम में भारतीय टीम और पति को चीयर करने जाती हैं. आईपीएल में मुंबई इंडियंस के मैचों के अलावा वह भारत के मैचों में भी भारतीय टीम और हिटमैन को चीयर करती नजर आती हैं.
शाकिब अल हसन- बंग्लादेशी कप्तान शाकिब अल हसन की वाइफ का नाम उम्मी अहमद शिशिर हैं. उम्मी अहमद शिशिर पेशे से सॉफ्टवेयर इंजीनियर और मॉडल हैं. उम्मी अहमद शिशिर अकसर स्टेडियम में अपने पति शाकिब अल हसन को चीयर करती नजर आती हैं.
हार्दिक पांड्या- भारतीय ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या इस वक्त अपनी वाइफ नताशा स्तांकोविक के साथ छुट्टियां मना रहे हैं. पिछले दिनों नताशा स्तांकोविक ने इंस्टाग्राम पर फोटो किया था, जिसमें वह पति हार्दिक पांड्या के साथ बिकनी में नजर आ रही थीं. नताशा स्तांकोविक को अकसर स्टेडियम में अपने पति को चीयर करते देखा जा सकता है.
लिटन दास- बंग्लादेशी खिलाड़ी लिटन दास की वाइफ का नाम देवाश्री विश्वास संचिता है. देवाश्री विश्वास संचिता भारतीय टेलीविजन इंडस्ट्री में काम करती है, इसके अलावा वह अपना यूट्यूब चैनल भी चलाती हैं. देवाश्री विश्वास संचिता को अकसर बंग्लादेश के मैचों के दौरान स्टेडियम में देखा जाता है.