नई दिल्ली। पंजाब किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच शनिवार को आईपीएल के 17वें सीजन का 27वां मुकाबला खेला गया। इस मैच में पंजाब को करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा। अब तक इस टूर्नामेंट में पंजाब का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है। छह मैचों में पंजाब किंग्स ने सिर्फ दो बार ही जीत का स्वाद चखा है। इसी के साथ टीम अंक तालिका में आठवें स्थान पर है।
पंजाब किंग्स की सह-मालकिन प्रीति जिंटा ने रोहित शर्मा को आईपीएल के अगले सीजन में टीम में शामिल करने की इच्छा जताई है। उन्होंने बताया कि हिटमैन को अपनी टीम का हिस्सा बनाने के लिए वह अपनी जान तक दांव पर लगा सकती हैं। दरअसल, मुंबई इंडियंस की कप्तानी में बदलाव के बाद कयास लगाए जाने लगे हैं कि दिग्गज बल्लेबाज आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन से पहले टीम का साथ छोड़ सकते हैं। हालांकि, इसको लेकर अब तक कोई ऑफिशियल जानकारी नहीं दी गई है। फिलहाल वह मुंबई की तरफ से बतौर बल्लेबाज खेलते नजर आ रहे हैं। वहीं, हार्दिक पांड्या टीम की कमान संभालते दिख रहे हैं।
पंजाब किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच शनिवार को आईपीएल के 17वें सीजन का 27वां मुकाबला खेला गया। इस मैच में पंजाब को करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा। अब तक इस टूर्नामेंट में पंजाब का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है। छह मैचों में पंजाब किंग्स ने सिर्फ दो बार ही जीत का स्वाद चखा है। इसी के साथ टीम अंक तालिका में आठवें स्थान पर है।
राजस्थान के खिलाफ खेले गए मैच में पंजाब की टीम शिखर धवन के बगैर उतरी। सैम करन के नेतृ्त्व में टीम ने 148 रन का लक्ष्य तैयार किया। आशुतोष शर्मा ने 31 रनों की पारी खेली। इसके जवाब में राजस्थान ने तीन विकेट से लक्ष्य हासिल कर जीत दर्ज की। इस मैच के बाद पंजाब किंग्स की सह-मालकिन और बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रीति जिंटा ने रोहित शर्मा को अपनी टीम का हिस्सा बनाने की इच्छा जताई।
उन्होंने कहा, “अगर रोहित शर्मा मेगा नीलामी में आते हैं तो मैं उन्हें पाने के लिए अपनी पूरी जान लगा दूंगी। हमें अपनी टीम में केवल एक ऐसे कप्तान की कमी खल रही है जो कुछ स्थिरता और चैंपियन मानसिकता लाता है।” रोहित के नेतृत्व में मुंबई इंडियंस ने पांच बार आईपीएल के खिताब पर कब्जा जमाया। उनकी अगुवाई में टीम साल 2013, 2015, 2017, 2019 और 2020 में आईपीएल की विजेता रही थी।